जिला कलक्टर ने लॉक डाउन की स्थिति में नागरिकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए दो मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
जालोर 25 मार्च। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने लॉक डाउन की स्थिति में नागरिकों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए उपभोक्ता भण्डार की दो मोबाईल वैन को कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस मोबाईल वैन के माध्यम से कार्मिक पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा मौहल्लों व बस्तियों में जाकर नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देंगे और उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री विक्रय करेंगे। मोबाईल वैन में आटा, मूंग दाल, मोगर दाल, चणा, तुअर दाल, मसूर दाल, चावल, शक्कर, चाय पत्ती, बिस्किट, सरसों तेल, फोर्चुन तेल, आलू, प्याज, साबुन नहाने व कपड़े धोने का,वाशिंग पाउडर, पेस्ट, मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, जीरा, राई आदि खाद्य वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाई जायेंगी।
मोबाईल वैन द्वारा जालोर शहरी क्षेत्र में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की व्यवस्था प्रारम्भ की जा चुकी है तथा ऐसी व्यवस्थाएं अन्य स्थानों के लिए भी प्रारम्भ की जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.एल.गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिंह, जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा, जालोर पिकअप ट्रक यूनियन के अध्यक्ष अम्बालाल माली व उपभोक्ता भण्डार के कार्मिक हनुमानाराम मौजूद थे
---00----
*कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए*
*जिले को अनटाईड फंड में 10 लाख रूपये का बजट आवंटित*
जालोर 25 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के प्रयासों को और सुदृढ़ करने के लिए अनटाईड फंड (निर्बन्ध कोष) में 10 लाख रूपये का बजट आवंटित किया है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के प्रत्येक उपखंड अधिकारी को 50-50 हजार रूपये का उप आवंटन कर गाईडलाईन्स के अनुसार व्यय करने के निर्देश दिये हैं। उपखंड अधिकारी इससे आवश्यक दवाईयां, मास्क या अन्य आवश्यक सामग्री क्रय कर सकेंगे।
---000---
*जिला मुख्यालय पर*
*कोरोना वायरस से बचाव व नियंत्रण के लिए हैल्थवार रूम स्थापित*
जालोर 25 मार्च। जिला मुख्यालय पर कोरोना वायरस से बचाव व निगरानी के लिए कलेक्ट्रेट में पूर्व में संचालित नियंत्रण कक्ष में हैल्थवार रूम स्थापित किया गया है। इसके प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल होंगे। इनके मोबाईल नम्बर 9929257800 एवं 9414349119 हैं। नियंत्रण कक्ष के लैंडलाईन नम्बर 02973-222216 एवं 222525 तथा 226426 हैं ।
24 घंटे तीन पारियों में संचालित इस हैल्थवार रूम नियंत्रण कक्ष को सुचारू रूप से क्रियाशील रखने के लिए अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी नरेन्द्र कुमार मो.नं. 6376128719 एवं 9413374954, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक करतार सिंह मीना मोबाईल नम्बर 9950851459 व 9414377915 तथा मुख्य जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय के सहायक निदेशक यज्ञदत्त मो.न. 9001166123 तथा 8112244049 को लगाया गया है।
जिला कलक्टर ने उक्त सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि मोबाईल हर समय चालू रखेंगे और उनकी अनुमति के बगैर मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
---000---
*भामाशाह दानदाताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये*
*3.61 लाख रूपये सहायता कोष जालोर में दिये*
जालोर 25 मार्च। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं गरीब व्यक्तियों की सहायता के लिये भामाशाह व दानदाता आगे आने लगे हैं। अब तक 3 लाख 61 हजार 100 रूपये की राशि विभिन्न भामाशाहों व संस्थाओं के माध्यम से नकद व चैक के रूप में इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कचहरी रोड स्थित बैंक में खोले गये सहायता कोष जालोर में दिये गये हैं।
बुधवार को महेशपुरा के भामाशाह घनश्याम सिंह श्रीराम ग्रेनीमार्मो प्राईवेट लिमिटेड तथा जालोर नागरिक सहकारी बैंक की ओर से अध्यक्ष नितिन सोलंकी एवं सी.ई.ओ. पी.एल.सोनगरा ने एक-एक लाख रूपये की धन राशि का चैक जिला कलक्टर को दिया।
इसके अतिरिक्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों एवं कार्मिकों की ओर से मुख्य बैंक प्रबन्धक अखिलेश सोनी ने 15 हजार 100 तथा डॉ. अनिल व्यास ने 25 हजार रूपये नकद सहायता कोष जालोर में जमा करवाये हैं। ओम पैथोलोजी लैब के अरूण अग्रवाल ने 21 हजार का चैक दिया है।
---000---
*पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये नियंत्रण कक्ष स्थापित*
जालोर 25 मार्च। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत जालोर ने नागरिकों की पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे 3 पारियों में कार्यरत रहेगा।
अधीक्षण अभियन्ता ताराचन्द कुलदीप के अनुसार इसके दूरभाष नम्बर 02973-222272 है। सहायक अभियंता दिलीप कुमार गोपलानी इसके प्रभारी अधिकारी होंगे। इनके मोबाईल नम्बर 8619124329 तथा 9414673477 हैं।
उक्त दूरभाष नम्बर पर जिले का कोई भी नागरिक पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकता है। नागरिकों से आग्रह है कि कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद उसका क्रमांक व दिनांक अवश्य प्राप्त कर लें।
जालोर के लिये अधिशाषी अभियंता आशीष द्विवेदी मो.नं. 7742149363 या 9414155145 पर, भीनमाल क्षेत्र के लिये के.सी.सिगाडिया मो.नं. 9414614575 या 8279101726, सांचौर के लिए अधि. अभियन्ता महेन्द्र सिंह मो.नं. 9782738858 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
---000---
*मॉक ड्रिल में चिकित्सा विभाग सफल : मुस्तैद स्वास्थ्यकर्मी*
जालोर 25 मार्च। कोरोना संक्रमण भय के चलते आपातकाल सुविधाओं का परीक्षण करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्देशानुसार मॉक ड्रिल की गई।
सीएमएचओ डॉ. जी.एस. देवल ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार मॉक ड्रिल कर आपात स्थिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया गया जिसमें 108 एवं जिला अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी मुस्तैद दिखे।
मॉक ड्रिल के दौरान परिवहन विभाग के पास व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के लक्षण बताकर हेल्पलाईन से कॉल द्वारा जानकारी दी गई एवं अतिशीघ्र समय में 108 एम्बुलेंस में संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आपात स्थिति में व्यक्ति को सोडियम हाईपोक्लोराईड से सेनेटाईज किया और जांच एवं उपचार प्रारंभ कर उसे आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया। इस आपात स्थिति में स्वास्थ्यकर्मी एवं आपातकाल व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई।
*कोरोना कोर गु्रप की बैठक का आयोजन*
स्वास्थ्य भवन जालोर में कोरोना कोर गु्रप की बैठक का आयोजन निदेशालय से नियुक्त जिला प्रभारी डॉ. आर.के. शर्मा एवं सीएमएचओ डॉ. जी.एस. देवल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिले में 11 क्वारेंटाइन सेंटरों पर सुपरवाईजर नियुक्त किये गये, जो आगामी आदेशों तक नियमित क्वारंटाईन सेन्टर की कार्य व्यवस्था संभालेंगे।
*अब तक जिले के सभी सेम्पल नेगेटिव*
सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि जिले में संभावित कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब तक कुल 15 सेम्पल एस.एन. मेडीकल कॉलेज जोधपुर भेजे गये हैं जिनमें से सभी सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है एवं आज जांच के लिए प्राप्त चार सेम्पल जोधपुर भिजवाये जायेंगे।
*अब तक 193238 लोगो की स्कीनिंग की गई*
जिले में गठित चिकित्सा दलों द्वारा घर घर जाकर अब तक कुल 193238 से अधिक लोगो की स्क्रीनिंग की गई है। चिकित्सा दलों द्वारा स्क्रीनिंग कर आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण, बचाव एवं रोकथाम की जानकारी दी जा रही है एवं संभावित कोरोना वायरस संक्रमित की सूचना जिला हैल्पलाईन 02973 222246 पर देने की जानकारी दी जा रही है।
*81 लोगों को किया होम आईसोलेटेड*
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एस.के. चौहान ने बताया कि विदेशों एवं कोरोना प्रभावित क्षेत्रो से आये प्रवासियों को जिले में अब तक कुल 87 लोगों को होम आईसोलेट किया गया है, जिनमें से 6 लोगों के आईसोलेशन दिवस पूर्ण हो चुके है। जिले में आये प्रवासियों को 28 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई एवं होम आईशोलेट किये गये घर के बाहर होम आईसोलेट का पोस्टर प्रदर्शित किया जा रहा है साथ ही संबधित चिकित्सा विभाग के दल द्वारा उन व्यक्तियों की प्रतिदिन नियमित रूप से फोलोअप एवं मॉनिटरिंग की जा रही है
Test
ReplyDelete